बटाला में स्थानीय जालंधर-अमृतसर बाईपास पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में बटाला के आप विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी के ताया के बेटे और पीए समेत तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक भी गंभीर घायल हो गए। इनमें विधायक शैरी कलसी का भाई भी है। घायलों को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पांचों युवक एक आई-20 कार में किसी पार्टी में शामिल होकर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में जालंधर-अमृतसर बाईपास पर बने ड्रेन के नजदीक अचानक कार का टायर फट गया है और कार असंतुलित होकर ड्रेन के पुल पर लगी रेलिंग से टकरा गई। रविवार सुबह जैसे ही इस हादसे की खबर मिली तो पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई।
मृतकों की पहचान उपदेश कुमार (पीए) निवासी डोला नंगल बटाला, गुरलीन सिंह निवासी दिल्ली (कलसी के ताया का बेटा) और सुनील कुमार निवासी डोला नंगल बटाला के रूप में हुई है जबकि विधायक के भाई अमृतपाल सिंह कलसी और मानिक मेहता निवासी बटाला गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। घायलों का इलाज अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी ललित कुमार ने बताया कि सड़क हादसा कार के टायर फटने से हुआ है। इस हादसे में कलसी के पीए और विधायक के रिश्तेदार समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो घायल है जिनका इलाज अमृतसर में चल रहा है।