मोरना। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक बकरों के लिये चारा लाते समय राख के ढेर में झुलस गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाये। राख में बुरी तरह से झुलसे युवक को दिल्ली के लिये रैफर कर दिया गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग निवासी मोहम्मद नबी पुत्र पर्वश (26 वर्ष) बकरीद के त्यौहार के लिए बकरे खरीद कर लाया था। शनिवार दोपहर वह अपने साथी शादाब के साथ बकरों के लिए चारा लेने के लिए गंग नहर पटरी पर स्थित जंगल में गया था। दोनों दोस्त चारा काटने के बाद वापिस गांव की ओर लौट रहे थे। मोहम्मद नबी खेत में से निकल कर काली राख के बड़े ढेर पर चढ़कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। जैसे ही काली राख के ढेर पर चढ़ा, वैसे ही केमिकल युक्त राख की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका साथी शादाब किसी तरह उसे खींचकर राख से बाहर लाया और मामले की सूचना घायल के परिजनों को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन आनन-फानन में मौहम्मद नबी को लेकर ककरौली थाना क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में पहुंचे, परंतु वहां चिकित्सक ने बुरी तरह झुलसे युवक को मुजफ्फरनगर ले जाने की सलाह दी, जिस पर परिजन झुलसे युवक को लेकर मुजफ्फरनगर अस्पताल में पहुंचे, परंतु युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। अब युवक के मेरठ से दिल्ली रेफर होने की सूचना है।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया और गांव निवासी भूरा ठेकेदार पर काली राख के अवैध कारोबार करने के आरोप लगाने लगे। मामले की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया। दिल्ली रेफर किए गए युवक की हालत गंभीर बताई गई है।
हंगामा करने वालों में नौशाद, साजिद, दानिश, आबिद, शादाब, सुभाष गौतम, नितिन व गुल्लू मौजूद रहे।