नोवाक जैकोविच ने जीता 21वां ग्रैंड स्लैम, विबंलडन फाइनल में किर्गियोस को हराया

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार विम्बलडन ओपन अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार (10 जुलाई) को पुरुष एकल के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। जोकोविच ने यह मैच 4-6, 6-3,6-4, 7-6 (7-3) से अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

सेट 1: किर्गियोस ने पहला सेट 6-4 से जीतकर बढ़त हासिल कर ली।
सेट 2: दूसरे सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की और 6-3 से अपने नाम कर लिया।
सेट 3: तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जोकोविच ने 6-4 से उसे अपने नाम कर लिया।
सेट 4: निक किर्गियोस ने इस सेट में शानदार वापसी की और जोकोविच को काफी देर तक परेशान किया। इसके बावजूद वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए। जोकोविच ने आखिरी पलों में वापसी करते हुए पहले सेट को 6-6 की बराबरी पर ला दिया। उसके बाद टाइब्रेकर में 7-3 से जीत हासिल कर सेट को 7-6 (7-3) से अपने नाम कर लिया।

किर्गियोस पहली बार फाइनल में थे
दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकाविच रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे। किर्गियोस करियर के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने उतरे थे, लेकिन उन्हें पहली बार चैंपियन बनने के लिए इंतजार करना होगा।

नडाल के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्पेन के राफेल नडाल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 22 खिताब जीते हैं। 35 वर्षीय नोवाक 22 खिताब के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब तीसरे स्थान पर खिसक गए। उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम हैं।

सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीफाइनलजीत
नोवाक जोकाविच3221
रोजर फेडरर3120
राफेल नडाल3022
इवान लेंडल198
पीट सेम्प्रास1814

निक का फाइनल तक का सफर

  • पहले दौर में ब्रिटेन के पॉल जब को 3-6, 6-1, 7-5, 6-7, 7-5 से हराया।
  • दूसरे दौर में सर्बिया के क्रैजिनोविच को 6-2, 6-3, 6-1 से हराया।
  • तीसरे दौर में चौथी वरीय यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया।
  • चौथे दौर में अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा को 4-6, 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया।
  • क्वार्टर फाइनल में चिली के क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराया
  • सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल के हटने पर वाक ओवर मिला।

नोवाक का फाइनल तक का सफर

  • पहले दौर में दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।
  • दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोक्किनाकिस को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।
  • तीसरे दौर में सर्बिया के मियोमीर केश्मानोविच को 6-0, 6-3, 6-4 से हराया।
  • चौथे दौर में नीदलैंड के टिम वान रिज्तोवेन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराया।
  • क्वार्टर फाइनल में इटली के यानिक सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
  • सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरन नूरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here