राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के पास विधायकों की कमी: खड़गे

नयी दिल्ली। कांग्रेस की गोवा इकाई में फूट के आसार दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने माइकल लोबो पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विपक्ष के नेता पद से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि माइकल लोबो कांग्रेस के 5-7 विधायकों के साथ मिलकर पाला बदल सकते हैं। इसके साथ ही कर्नाटक को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई। गोवा के साथ-साथ कर्नाटक से भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऑपरेशन लोटस को लेकर बयान सामने आ रहे हैं।

सी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्याप्त विधायकों की कमी होने की वजह से वे ऐसा कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) पहले कर्नाटक, मध्य प्रदेश में भी किया है और अब भी कर रहे हैं…पहले भी उन्होंने हमारी सरकार गिराई थी। अब (गोवा में) अपनी सरकार को मजबूत बनाने के लिए वे और विधायक ले रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके पास विधायकों की कमी है।

कर्नाटक में यह मुमकिन नहीं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा न सिर्फ गोवा में बल्कि हर जगह ऑपरेशन लोटस चला रही है। उनका लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है और वो लोग पैसे देकर विधायकों को खरीदेंगे। हालांकि सिद्धारमैया ने यह दावा भी किया कि कर्नाटक में भाजपा ऐसा कुछ भी नहीं कर सकती है। वह जेडीएस और अन्य दलों के विधायक खरीद सकती है मगर कांग्रेस के नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here