मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के लाडपुर गांव के दर्जनों प्रजापति समाज के लोगो ने भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति मोर्चा व वरिष्ठ नेता सुमित प्रजापति के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार पर खतौली पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसपी सिटी को दिया। ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को लाडपुर गांव की विपिन प्रजापति की पुत्री खुशी का गांव के व्यक्ति द्वारा जो तेज रफ्तार वाहन से विपिन की पुत्री के टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना होने से पीड़ित परिवार व ग्रामवासियों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों सहित दर्जनों लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे वही बाद में पुलिस ने पीड़ितों सहित दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया है कि दबंग समाज के लोगों द्वारा रोज सड़क जाम कर धरने प्रदर्शन किए जाते हैं लेकिन गरीब मजदूर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपने शोषण के बाद भी विरोध तक करने का अधिकार नहीं है अगर अति पिछड़े वर्ग के लोग अपने ऊपर हुए शोषण का विरोध भी करते हैं तो शासन के इशारे पर मुकदमे दर्ज होते हैं लाठी चार्ज होती है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार सहित समस्त लोगों के ऊपर से पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे नहीं हटाए गए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो बड़ा आंदोलन शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अति पिछड़ा वर्ग समाज करने को बाध्य होगा।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर: लाडपुर के ग्रामीणों पर दर्ज मुक़दमे वापस करने की मांग, एसपी...