उदयपुर हत्याकांड: एनआईए ने 7 आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

गौरतलब है कि कन्हैयाला की हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आशिक हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख की रिमांड अवधि पूरी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।एनआईए सातों आरोपियों को रिमांड पर लेना चाहती थी। लेकिन कोर्ट ने तीन आरोपियों कोर्ट ने मोहम्मद गौस, मोहसिन और रियाज को ही रिमांड पर सौंपा, शेष चार मोहम्मद रियाज, आशिक हुसैन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख को जेल भिजवा दिया गया।

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
पुलिस ने कोर्ट परिसर में आरोपियों की सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मीडिया कर्मियों को कोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया। गौरतलब है कि पहले सुनवाई के दौरान आरोपियों से मारपीट होने के चलते एहतिहात के तौर पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here