मुज़फ्फरनगर: भाकियू तोमर द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बोलते हुए भाकियू तोमर के नेताओं ने कहा कि चाहते हैं कि खोजा नगला में हो रहे अवैध निर्माण एसडीएम सदर परमानंद झा के इशारे पर हो रही है, क्योंकि जब भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने इस मामले से एसडीम सदर को अवगत कराया तो उन्होने साफ-साफ कहा कि जो काम चल रहा है, वो चलने दो, जिसके चलते संगठन में भारी रोष फैल गया है, जिसके चलते आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर धरने पर बोलते हुए भाकियू तोमर के नेताओं ने कहा कि ईट भट्टे जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंद है, कुछ भट्टे नियमों का उल्लंघन करते हुए फिर भी चलाए जा रहे हैं, उनको रोका जाए। जेल में अवैध रूप से भ्रष्टाचारी चलाई जा रही है, खाने पीने का सामान कई गुना कीमत पर अंदर दिया जा रहा है, मुलाकात करने पर भी अंदर पैसे लिए जा रहे हैं। किसानों की मुख्य मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा भी किसानों का शोषण किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगे। धरने पर युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर, अजय त्यागी, निखिल चौधरी, मनीष मास्टर, श्रवण त्यागी, अयूब मार्शल, कलीम प्रधान, मुकेश  गुज्जर, जावेद  बाबर, अतुल गोयल, महबूब, डॉ आशु आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here