यूपी: 24 घंटे में मिले 363 नए कोरोना संक्रमित, 342 हुए स्वस्थ, एक की मौत

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 363 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रही है। पिछले 24 घंटों में 342 लोगों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2325 है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी लोगों से सावधानी बरतने और टीका लगवाने की अपील कर रहा है। संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ पहले और नोएडा दूसरे स्थान पर है। लखनऊ में 76 और नोएडा में 43 संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या 514 हो गई है।

क्रम संख्याजनपद24 घंटे में मिले मरीज24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीजसक्रिय मरीज
1लखनऊ7684514
2 नोएडा4356298
3गाजियाबाद2636162
4गोरखपुर2125152
5वाराणसी1413119
6लखीमपुर11892
7झांसी19581
8अयोध्या12668
9मेरठ5757
10महाराजगजं17755

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here