बुरहानपुर जिले में पांचपुल गांव में बारिश की वजह से कमजोर हुई दीवार ढहने से चार साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर समेत भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में तेज बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह भोपाल संभाग के जिलों, सागर, दमोह, उमरिया जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
बुरहानपुर के निंबोला थाना क्षेत्र के पांचपुल गांव में हादसा गुरुवार सुबह हुआ। दयाराम, उसकी पत्नी सावित्री बाई, पुत्र मनु और छोटा बेटा विक्रम बामनिया घर पर सो रहे थे। गुरुवार सुबह बारिश में भीगी कच्चे मकान की दीवार गई। दबने से विक्रम की मौत हो गई। बुरहानपुर में बीते तीन दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है। बैतूल जिले के पारस डैम से पानी छोड़ने से देर शाम ताप्ती नदी उफान पर आ गई। बुधवार शाम को ताप्ती का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया था। नेपानगर मार्ग में पड़ने वाली पांधार नदी के उफान पर आने से नेपानगर का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा रहा।

इंदौर में बारिश के बाद कार पानी में बह गई
इंदौर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश हुई। इससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर में दस जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना भी मिली है। इंदौर में भारी बारिश के बीच चंद्रभागा इलाके में कार के पानी में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर में मानसून सत्र में अब तक 268.3 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है।