लखनऊ: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ के Lulu मॉल में नमाज अदा करने वाले अज्ञात युवकों पर FIR दर्ज की गई है. मॉल के पीआरओ ने FIR दर्ज कराई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है. 

मैनेजमेंट के मुताबिक, मॉल के अंदर नमाज अदा करने वाले ना तो मॉल कर्मचारी हैं और ना ही उनसे कोई संबंध है. पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, अज्ञात युवकों ने मॉल के अंदर नमाज अदा की थी. ये एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई है. 

बता दें रविवार यानी 10 जुलाई को Lulu मॉल का उद्घाटन सीएम योगी ने किया था. मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, ‘लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.’

शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, ‘मुस्लिम मौलानाओं द्वारा भी कहा गया कि यदि नमाज पढ़नी है तो मस्जिदों में पढ़े और ऐसे में जो कृत्य आज हुआ है, इसके लिए मैं योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करूंगा कि ऐसी घटना पर कार्रवाई की जाए ताकि फिर से ऐसा ना हो.’
 

लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है Lulu मॉल 

गौरतलब है कि लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. यह मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है. यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Lulu ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी के एमडी का नाम एम ए युसुफ अली है. ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है. समूह मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में काम करता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here