टंढेड़ा में दो पक्षों में खुल कर चले हथियार, वृद्ध की मौत

मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना में ककरौली थाना क्षेत्र के टंढेड़ा गांव में पुरानी रंजिश में गुरुवार को तेली बिरादरी के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से धारदार हथियार चले। इसमें करमुद्दीन (55 )की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही मुख्य आरोपी और उसके तीन बेटों को हिरास में ले लिया है।

गांव टंढेड़ा में फैजुद्दीन और सैद अली के परिवारों में रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि दोनों परिवारों के युवक कबतूरबाजी करते है। बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। फैजूदीन पक्ष के कल्लू ने पुलिस को तहरीर दी थी। मगर, कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। बृहस्पतिवार की दोपहर भी दोनों पक्षों में समझौता की बातचीत चल रही थी। आरोप है कि सैद अली के दो बेटे घर पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से धारदार हथियार चले इसमें एक पक्ष के करमुद्दीन पुत्र फैजुद्दीन, निसार पुत्र फैजुद्दीन, नाजमा पत्नी निसार, लियाकत पुत्र फैजु, कल्लू पुत्र अजमुद्दीन, साजिद पुत्र शौकत, साहिबा पुत्री शौकत, शकीला पत्नी शौकत, राशिद पुत्र शौकत, नेहा पुत्री निसार व दूसरे पक्ष के सलमान पुत्र सैद अली, उसके भाई अमजद तथा आस मोहम्मद घायल हो गए। घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। 55 वर्षीय करमुद्दीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर हालत में साजिद को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और ककरौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।  

सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक करमुद्दीन पक्ष ने पांच व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुख्य आरोपी सैद अली व उसके तीन बेटों आस मोहम्मद, सलमान व अमजद को पकड़ हिरासत में ले लिया गया है। तनाव व सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया है।

अविवाहित था मृतक
करमुद्दीन का अपना कोई परिवार नहीं था। वह अपने भाइयों के परिवार में रहता था।

हत्या के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। – अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here