Bigbasket में लगी सेंध, डार्क वेब पर बिक रहा है 2 करोड़ यूजर्स का डेटा

अगर आप BigBasket से अपने घर का सामान मंगवाते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के 2 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है. इस बात की जानकारी साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyble ने दी है. कंपनी ने इस मामले को लेकर बैंग्लोर के साइबर क्रिमिनल सेल में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी है और इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट के दावों की भी जांच की जा रही है.

30 लाख रुपये में बेचा जा रहा है डेटा

Cyble ने कहा है कि एक हैकर ने कथित रूप से बिगबास्केट के डेटा को 30 लाख रुपये में बिक्री के लिए रखा है. साइबल ने ब्लॉग में कहा, ‘‘डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की शोध टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है. 30 अक्टूबर 2020 को इस कंपनी के इस डेटा को चोरी किया गया है.

ये अहम जानकारियां हुई लीक

साइबर इंटेलीजेंस फर्म Cyble के अनुसार यूजर्स के डेटा वाली SQL फाइल लगभग 15 जीबी की है जिसमें करीब दो करोड़ यूजर्स का डेटा है.’’ इसमें कहा गया है कि इस डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, कॉन्टैक्ट नंबर , पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी एड्रेस शामिल है. साइबल ने पासवर्ड का उल्लेख किया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है.

BigBasket ने दिया यह बयान

बिगबास्केट ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले हमें संभावित डेटा सेंध की जानकारी मिली है. हम इसका आकलन और दावे की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बारे में हमने बेंगलुरु के साइबर क्राइम सेल में शिकायत भी दर्ज की है.

कंपनी का यह भी कहना है कि वो कस्मर्स के प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखती है और उसकी तरफ से ग्राहकों का फाइनेंशियल डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर आदि की जानकारी को स्टोर नही किया जाता है. ऐसे में यूजर्स को फाइनेंशियल तौर पर कोई नुकसान नही होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here