दिल्ली के जाफराबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली हुई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव घर में मिले हैं। मृतकों में पति, पत्नि और उनकी दो नाबालिग बेटियां हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।