कांग्रेस सरकार का आगामी बजट प्रदेश के युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित रहेगा। इससे पहले हमारी सरकार ने किसानों के लिए अलग बजट पेश किया था। आने वाले समय में हम युवाओं और विद्यार्थियों के लिए समर्पित बजट पेश करेंगे। यह घोषण प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बीकानेर में की।

वह शहर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम और इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, अगर आप युवाओं और विद्यार्थियों के बजट पर कोई सुझाव देना चाहें तो हम उनका भाी स्वागत करेंगे।

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अब तक करीब सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है। एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं। हम प्रदेश के युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित बजट पेश करेंगे।

बीकानेर दौरे पर अशोक गहलोत ने करीब पांच हजार खिलाड़ियों की मौजूदगी में महात्मा गांधी स्मारक का लोकार्पण किया। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लोगो और टी-शर्ट का भी विमोचन किया। इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष व पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।