लुलु मॉल विवाद: अखिल भारत हिंदू महासभा का कार्यक्रम स्थगित

शहीदपथ के पास लुलु माल में अखिल भारत हिंदू महासभा का शुक्रवार शाम छह बजे सुंदरकांड पाठ करने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। यह निर्णय महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक के बाद लिया है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।

दरअसल, बुधवार को लुलु माल में कुछ अज्ञात लोगों ने नमाज अदा की थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद हिंदू वादी नेताओं ने विरोध किया और मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। घटना से आक्रोशित अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम छह बजे उसी स्थान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी कर दिया था।

गुरुवार देर शाम माल के अधिकारी ने नमाज अदा करने वाले अज्ञात लोगों पर सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। वहीं, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज होने और आरोपितों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही और समझाकर शांत करा दिया। एडीसीपी ने बताया कि महासभा ने माल में सुंदरकांड के पाठ का कार्यक्रम मुकदमा दर्ज होने के बाद स्थगित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here