देश कोरोना के कारण इस बार 85 हजार तक महंगी होगी हज यात्रा By Dehat - November 8, 2020 कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रोटोकॉल की वजह से हजयात्रा अधिक महंगी होगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार 3.75 लाख रुपये हज खर्च की उम्मीद जताई है, जो 2019 के मुकाबले करीब 85 हजार रुपये ज्यादा है। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें