मुज़फ्फरनगर: पेपर मीलो की राख से ग्रामीण परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के पदाधिकारियों ने कई पेपर मिलों  से निकलने वाली राख लेकर एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल, सिल्वर्टोन पेपर मिल, और टिहरी पेपर मिल, सहित दर्जनों पेपर मिलो से निकलने वाली जहरीली राख नें आस-पास के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने बताया कि उन्होंने आसपास के करीब 10 गांव में सर्वे किया तो पता चला कि भोपा रोड स्थित दर्जनों पेपर मिलों से निकलने वाली जहरीली राख के पहाड़ बने हुए है।
यह राख हवा में उड़ कर आस-पास के गांव व फसलों की पत्तियों पर बैठ जाती है। जिससे आमजन को सांस संबंधी बीमारी तथा आंखों में चुभन रहती है। आंखों में चुभन रहने की वजह से कई लोगों की आंखें खराब हो गई है। और गांव के ऊपर दिन भर काली घटाएं छाई रहती है। पशुओं के चारें पर राख बैठने की वजह से कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। 
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कामिल नें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों पर पेपर मिलों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा पेपर मिलों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर  पहुंचकर कामिल नें एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को देते हुए मांग की कि इन सभी पेपर मिलों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएं अन्यथा नियमानुसार पेपर मिल चलाने के दिशा निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि 7 दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों और किसानों के साथ प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here