जिसने नेताजी को आईएसआई एजेंट बताया, उसका समर्थन क्यों, शिवपाल का अखिलेश को पत्र

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम पत्र लिखकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने लिखा कि जिस व्यक्ति ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बारे में अनर्गल बातें कही हो और उन्हें आईएसआई का एजेंट तक बताया हो, उसे राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर पुनर्विचार करना चाहिए।

शिवपाल ने यह भी कहा है कि बेहद अफसोस हो रहा है कि जो समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के बारे में एक शब्द सुनने को तैयार नहीं थी। वह आज उनके खिलाफ बयान देने वाले को राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बना रही है।

शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा है कि उन्हें अपनी सीमाएं पता हैं। फिर भी पुनर्विचार की मांग करते हैं।

शिवपाल यादव ने इस पर ट्वीट कर कहा कि सपा नेतृत्व के इस फैसले पर मेरी घोर असहमति है। नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं है। शिवपाल ने अपने ट्वीट में यशवंत सिन्हा द्वारा सपा संरक्षक को आईएसआई एजेंट बताए जाने संबंधित खबर की तस्वीर भी साझा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here