सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की खबर के बाद हड़कंप, एक हिरासत में

अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में बम की धमकी मिली। इस खबर से वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल शुक्रवार रात खाली करा लिया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी रात करीब आठ बजकर 15 मिनट पर मिली और वहां एक संदिग्ध वस्तु भी बरामद हुई। हवाईअड्डे पर जांचकर्ताओं ने ‘इस सामान को संभावित रूप से आग लगाने वाला उपकरण’ बताया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत लिया गया है। 

बम की धमकी के मामले में एक शख्स हिरासत में

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल को बम की धमकी के कारण खाली कराया गया है। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बम की धमकी मिलने के बाद सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे से लोगों को बाहर निकाला गया है। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस को हवाई अड्डे से संदिग्ध ज्वलनशील वस्तु मिली

पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी के कारण शुक्रवार रात सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल से यात्रियों को निकाला गया। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को एक बम की धमकी की रिपोर्ट मिली। साथ ही एक संदिग्ध पैकेज मिला और इस सामान को संभवतः ज्वलनशील माना जा रहा है। इस घटना के सिलसिले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here