संपूर्ण समाधान दिवस में वर्षा न होने पर भगवान इंद्र के विरुद्ध दिया प्रार्थना पत्र

गोंडा जिले के करनैलगंज निवासी सुमित कुमार यादव ने पानी न बरसने पर इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सरकारी अमले ने उनकी शिकायत दर्ज भी कर ली और अग्रसारित भी कर दी है।

जिले में संपूर्ण समाधान के दिन करनैलगंज के ग्राम झाला परगना के निवासी सुमित कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में कहा कि प्रदेश में विगत कई महीने से पानी नहीं बरस रहा है जिससे कि आमजन मानस बहुत परेशान हैं। इसका जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। घर में रह रहीं औरतें और बच्चे काफी परेशान हैं। अत: इंद्र देवता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रशासन ने शिकायत लेकर अग्रसारित कर दी है। ये शिकायत जिले में चर्चा का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here