टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर बोले सीएम बघेल: मुझे पत्र नहीं मिला है, मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली

छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। सूबे के कद्दावर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिंहदेव के इस्तीफे की खबर से राज्य सरकार में हड़कंप है। वहीं पूरे मामले को लेकर सीएम बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने किसी भी तरह की बात को आपस में बैठकर तय कर लेने की बात कही है। 

मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सब ताल मेल है…जो बात है आपस में बैठ कर तय कर लेंगे। मुझे पत्र नहीं मिला है… मुझे भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मेरे पास जब पत्र आएगा तब में बताऊंगा। मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई है मैंने कल रात उन्हें (टी. एस. सिंह देव) फोन मिलाया था पर फोन नहीं लगा।

बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और सूबे के कद्दावर नेता टीएस सिंह देव ने अपने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के साथ ही सीएम बघेल को एक पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से अधिक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भास्सायक मंत्री के रूप में कार्य कर रहा हूँ। इस दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां निर्मित हुई है जिससे आपको अवगत कराना चाहता हूँ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवासविहीन लोगों को आवास बनाकर दिया जाना था जिसके लिए मैने कई बार आपसे चर्चा कर राशि आवंटन का अनुरोध किया था कि इस योजना में राशि उपलब्ध नहीं की जा सकी। फलस्वरूप प्रदेश के लगभग 8 लाख लोगों के लिए आवास नहीं बनाये जा सके। इसके अतिरिका 8 लाख घर बनाने में से 10 हजार करोड़ प्रदेश की अर्थव्य़वस्था में सहायक होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here