बढ़ती महंगाई के बीच पैक्ड फूड पर GST बढ़ाना लोगों की परेशनी बढ़ाएगा- वरुण गांधी

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पैक उत्पादों पर आज से लागू GST को लेकर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।

वरुण गांधी ने आगे लिखा कि जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं। दरअसल, आज से देश भर में कुछ जरूरी सामान और सेवाएं महंगे हो रहे हैं। आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें और हॉस्पिटल के बेड तक पर GST बढ़ा दिया है। इसको लेकर व्यापारी संगठन से लेकर विपक्ष तक सरकार पर सवाल उठा रहें है।

आज डिब्बा बंद रोजमर्रा सभी चीजें होंगी महंगी
आज से आटा, पनीर और दही जैसे पहले से पैक, लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है। लिहाजा अब डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल वाले मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे महंगे हो गए है। अभी तक कुछ खान-पान की चीजें जीएसटी मुक्त रखी गई थी। अब सिर्फ खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर ही जीएसटी छूट जारी रहेगी।

अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री, लखनऊ व्यापार मंडल

लखनऊ में क्या और कितना हुआ मंहगा ?
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा कहते है कि लखनऊ में आटा पैक्ड ब्रांडेड आटा 35 से 45 रुपए किलो का है। अगर इस पर 5% जीएसीटी लगता है तो यह साढ़े 36 से 47 रुपए किलो का हो जाएगा। लेकिन इनका बाई प्रोडक्ट पर तो 10 से 15 रुपये की वृद्धि हो जाएगी।

इसका बाई प्रोडक्ट मैदा और सूची या रवा है तो उस पर भी पांच प्रतिशत जीएटी लगेगा। बाई प्रोडक्ट पर पहले से ही GST है। ऐसे में आगर कच्चे माल पर जीएसटी लग गया तो बाई प्रोडक्ट और महंगा होगा। कारोबारी अमित अग्रवाल बताते हैं,”इससे 2 से 5 रुपए प्रति किलो तक हर वस्तु के दाम बढ़ जाएंगे। इसके अलावा अब कारोबारियों को कागजी कार्रवाई भी ज्यादा करनी होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here