डॉ. किरोड़ी को खरोंच भी आई तो ‘भूकंप’ आएगा- धमकी पर बोले कांग्रेसी विधायक

भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को कन्हैयालाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी के बाद कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा उनके समर्थन में उतरे आए हैं। प्रतापगण से कांग्रेस विधायक रामलाल ने कहा, अगर डॉ. किरोड़ी को खरोंच भी आई तो ‘भूकंप’ आएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अलग हो सकती है, लेकिन किरोड़ी गरीबों के मसीहा हैं। रामलाल ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

बता दें कि सोमवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र दिल्ली स्थित उनके सरकारी निवास पर डाक के जरिए भेजा गया। इसमें कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए अगला नंबर उनका होने की धमकी दी गई। उन्हें भेजे पत्र के साथ मीडिया में प्रकाशित खबर की कटिंग भी लगाई गई है, जिसमें किरोड़ी लाल मीणा की ओर से मृतक कन्हैया लाल के परिवार को अपने एक महीने का मूल वेतन देने की घोषणा की गई थी। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम कादिर अली राजस्थानी लिखा है। पत्र मिलने के बाद सांसद मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 

क्या लिखा है पत्र में?  
पत्र लिखने वाले ने प्रकाशित खबर की कटिंग के नीचे लिखा कि ‘यह पढ़ कर ही मैंने लिखा है कि आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी। ‘जो हमारे पैगंबरों के खिलाफ गुस्ताखी करेगा, उसका हाल कन्हैयालाल जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों न हो उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए किरोड़ीलाल मीणा अब तेरा नंबर है क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं का पैरोकार समझकर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है। कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here