मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार भारी बारिश होने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। कई संभागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, खारगौन, विदिशा, सागर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इनके अलावा अशोकनगर, इंदौर, देवाश, उज्जैन, मंदसौर, हरदा, छिंदवाड़ा, झाबुआ और रतलाम जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने का पूर्वानुमान जताया है। इन जिलों में 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 

श्योपुर, भोपाल, रायसेन, शाजापुर, अगर, अलीराजपुर, राजगढ़्र, सीहोर, नीमंचा, गुना, बुहारनपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और खंड़वा में मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही क्रामिक वज्रपात भी होगा। प्रदेश में  एक जून से 19 जुलाई 2022 तक के बीच औसतन 23 प्रतिशत बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसतन 4 प्रतिशत कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसतन 49 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। 

पचमढ़ी, बैतूल, इंदौर, बुरहानपुर, धार/मांडू, देवास, शाजापुर, झाबुआ, रतलाम, हरदा में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ नर्मदापुरम, अलीराजपुर, सीहोर, खंडवा, खरगोन/महेश्वर और बड़वानी में गरज के साथ मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here