राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को चौंका देने वाला सामने आया। शहर के माता के थान इलाके में बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस सड़क में धंस गई। अचानक हुए हादसे से बस का चालक और उसमें सवार बच्चे घबरा गए।

दरअसल, शहर की जिस सड़क से स्कूल बस गुजर रही थी, उसमें अचानक एक बड़ा गड्ढा हुआ और बस का पिछला हिस्सा उसमें फंस गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को भी दी, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे। बाद में क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा किए गए घटिया सीवरेज कार्यों के चलते आए दिन सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं। जिस जगह बस धंसी वहां भी सीवरेज लाइन है।

गनीतम यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बस में सिर्फ दो बच्चे, चालक और परिचालक था। बस में सवार बाकी बच्चों को पहले ही घर छोड़ दिया गया था। हादसे के बाद दोनों बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया।