मुज़फ्फरनगर: मोरना में स्कूली छात्रा ने बस से नहर में कूदकर आत्महत्या की

मोरना।भोपा कस्बे से गुजरती गंग नहर में स्कूली छात्रा ने बस से कूदकर अपनी जान दे दी सड़क मार्ग से गुजरते लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस से नहर में कूदी छात्रा गहरे पानी में समा गई। कस्बे के एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर छात्रा को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका।

कस्बा भोपा के पास से गंगनहर गुजर रही है इसकी बाई पटरी पर चौधरी चरण सिंह मुख्य कांवड़ मार्ग से सैकड़ों की संख्या में कावड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बम बम भोले जय शिव शंकर के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं कस्बे के गंग नहर पुल पर क्षेत्रवासियों के द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाया हुआ है जहां पर हर समय कावड़ियों का आवागमन बना रहता है नहर के मुख्य पुल पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है जहां पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी हर समय तैनात रहते हैं लेकिन किसी दुर्घटना की स्थिति में पुलिस के पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। कहने को तो नहर की दोनों पटरियों पर पुलिस के द्वारा एक रस्सा डाला हुआ है लेकिन वह भी इतनी ऊंचाई पर है कि नहर में डूबने वाले का हाथ उस रस्सी तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है इसके साथ ही नहर पुल पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों, नाव व जल प्रबंधन के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं बुधवार को कस्बा मोरना के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने गंग नहर से गुजर रही चलती बस से गंग नहर में छलांग लगा दी लेकिन पुलिस नहर पुल पर तमाशबीन बनी खड़ी रही। बताया जाता है कि जिस समय छात्रा ने नहर में छलांग लगाई उस समय आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की नहर पुल पर ड्यूटी लगी हुई थी लेकिन पुलिस के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण किसी भी पुलिसकर्मी ने नहर में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी जिसके कारण स्कूली छात्रा को नहीं बचाया जा सका गंग नहर से बरामद छात्रा के बैग से पुलिस ने छात्रा की पहचान रश्मि निवासी गांव छछरौली के रूप में की है छात्रा की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा के भाई की 13 वर्ष की आयु में किसी बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां की भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। परिवार में इकलौती छात्रा होने के कारण परिवार की सारी जिम्मेदारी छात्रा के ऊपर ही थी वही भोपा गंग नहर पुल  पर पहुंचे छात्रा के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा रश्मि कॉपी किताब लेने की बात कह कर घर से निकली थी।

कस्बेवासियों का कहना है कि यदि नहर पुल पर तैनात पुलिस कर्मियों के पास जल प्रबंधन से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो स्कूली छात्रा की जान को बचाया जा सकता था लेकिन पुलिस के पास सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्कूली छात्रा देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गई।  बताया जाता है कि जिस समय छात्रा के द्वारा नहर में छलांग लगाई गई उस समय वह बस में सवार होकर नहर पुल से गुजर रही थी बस के सामने दूसरी गाड़ी आने के कारण बस को नहर पुल के बीच में ही रुकना पड़ा जिसमें से छात्रा स्कूली बैग की नहर के पुल पर ही उतर गई और उसने सबसे पहले अपना स्कूली बैग नहर में फेंक दिया और अपने आप भी नहर में छलांग लगा दी। जिसने भी अपनी आंखों से यह नजारा देखा वह आश्चर्यचकित हो गया नहर पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी यह वाक्या अपनी आंखों से देखा लेकिन किसी की भी हिम्मत लड़की को बचाने की नहीं हो सकी कस्बे वासियों का कहना है कि पुलिस के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के चलते छात्रा को बचाया नहीं जा सकता।ऐसी स्थिति में यदि कांवड़ मार्ग से गुजरते किसी कावड़ियें के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो जाएं तो पुलिस के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के चलते को भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा बनाए गए पुलिस मित्रों को भी पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया है और न ही पानी से बचाव के पर्याप्त संसाधन पुलिस के पास  है चौ चरण सिंह गंगनहर मुख्य कांवड़ मार्ग सावन के महीने में अति व्यस्त हो जाता है इस मार्ग पर हजारों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर गुजरते हैं भीड़भाड़ अधिक होने के कारण इस मार्ग को अन्य वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है पुलिस कर्मियों की तैनाती भी नहर पटरी मार्ग व पुल पर लगी रहती है इसके साथ ही पुलिस मित्र भी तैनात किए गए हैं। वही क्षेत्राधिकारी भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया जी छात्रा द्वारा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की गई है छात्रा के शव को गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है गंगनहर पटरी पर पुलिस कर्मियों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था की जाएगी जिससे आत्महत्या करने वालों की जान बचाई जा सके।

गंग नहर में आत्महत्या करने वाली छात्रा की मौसी ने लगाए छात्रा के चाचा पर गंभीर आरोप

चलती बस से गंग नहर में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर छात्रा के परिजन भोपा गंग नहर पुल पहुंचे तथा छात्रा के बारे में गोताखोरों से जानकारी करने लगे तभी मौके पर पहुंची छात्रा की मौसी ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा छात्रा के चाचा पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए इस बात को लेकर छात्रा के चाचा व मौसी में तू तू मैं मैं होनी शुरू हो गई मौके पर खड़ी पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग कर मामला शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here