पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष यूपी में 24 फीसदी बिजली की खपत बढ़ी

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के लोगों को पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिक गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा. बिजली उपभोक्ताओं ने गर्मी से निजात पाने के लिए जमकर बिजली खर्च की. यही वजह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली की मांग में 24% इजाफा हुआ है. हालांकि बिजली बिभाग ने भी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार बिजली उत्पादन में नया रिकार्ड बनाया है.

इस बार भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस वर्ष बिजली विभाग को कोयले के संकट से जूझना पड़ा. उत्पादन पर असर पड़ा और मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ. इसके बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन विभाग ने बिजली का उत्पादन बढ़ाकर लोगों को राहत देने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी तक की सबसे ज्यादा ऊर्जा आपूर्ति करने के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. पिछले साल से बिजली का 24% ज्यादा उपभोग हुआ है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से भी ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि गत वर्ष जून 2021 से वर्तमान वर्ष जून 2022 में विद्युत ऊर्जा उपभोग 23.94 फीसद अधिक रहा है. बिजली विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इसी महीने की 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली की मांग का रिकॉर्ड भी बन गया. 15 जुलाई को 26,537 मेगावाट बिजली की मांग रही, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड में दर्ज ही गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here