रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने आज संसद परिसर में श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विक्रमसिंघे आज ही एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार दोपहर तीनों सशस्त्र बलों और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया था। जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में संसद के सुरक्षा मामलों में अपने कर्तव्यों का पालन किया।

रानिल विक्रमसिंघे को मिले थे 134 मत

राष्ट्रपति के मीडिया डिवीजन द्वारा जारी प्रेस रिलीज में विक्रमसिंघे ने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए खुद को समर्पित कर दिया। देश में गंभीर आर्थिक उथल-पुथल के बीच पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद से गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद रानिल विक्रमसिंघे को संसद में हुई वोटिंग के दौरान 134 मत मिले थे। गुप्त मतदान द्वारा संसद का वोट जीतने के तुरंत बाद विक्रमसिंघे ने संसद को संबोधित किया था। जिसमें विपक्षी सांसदों सहित सभी विधायकों को एकजुट होने और उनके साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया ताकि श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here