छोटे परदे के टीवी स्टार्स ने बोर्ड एग्जाम में फहराया था परचम

लोकप्रियता के मामले में टीवी इंडस्ट्री के सितारे बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं। चर्चित टीवी शो में अपनी एक्टिंग और लुक के चलते यह घर-घर में अपनी पहचान बनाते हैं। कुछ टीवी स्टार्स तो काफी कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में आ जाते हैं। ऐसे में इनके फैंस को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि यह अपनी पढ़ाई कैसे करते हैं? मगर, दिलचस्प बात यह है कि अपने किरदार को यह जितनी शिद्दत से निभाते हैं, उतनी ही शिद्दत से यह पढ़ाई भी करते हैं। जन्नत जुबैर से लेकर अशनूर कौर और अदिति भाटिया तक ने इसकी मिसाल पेश की है। यकीन न हो तो इनके 10वीं और 12वीं के नंबर जान लीजिए। यूं भी आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ सकता है तो इस मौके पर जानते हैं इन टीवी स्टार्स के दसवीं-बारहवीं का स्कोर…

Jannat Zubair Rahmani

जन्नत जुबैर रहमानी
जन्नत जुबैर रहमानी ने वर्ष 2019 में 81 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की थी। जन्नत जुबैर ने उस वक्त एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी मां ने बताया कि जन्नत जुबैर अपने कॉलेज में फर्स्ट आई हैं।विज्ञापन

Ashnoor Kaur

अशनूर कौर
लोकप्रिय शो ‘पटियाला बेब्स’ में मिनी खुराना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अशनूर कौर ने 2019 में अपनी दसवीं की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों से पास की थी। वहीं, वर्ष 20121 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। अपने रिजल्ट की खुशी के मौके पर उन्होंने कहा था, ‘मुझे तो 90 प्रतिशत अंकों की उम्मीद थी, जब 93 प्रतिशत अंक आए तो मेरे लिए यह सोने पर सुहागा वाली बात हो गई।’

Aditi Bhatia

अदिति भाटिया
पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अदिति भाटिया ने वर्ष 2018 में बारहवीं क्लास में 77.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अपना स्कोर जानकर अदिति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। इस खास मौके पर उन्होंने अपने इस शो के को-स्टार्स के साथ मिलकर पार्टी की थी। विज्ञापन

Jheel Mehta

झील मेहता
चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री झील मेहता ने शो को सिर्फ इसलिए अलविदा कह दिया, क्योंकि वह आगे की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं। झील ने वर्ष 2013 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Bhavya Gandhi

भव्य गांधी
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी ने दसवीं क्लास में 73 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा उन्होंने 74 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here