केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह की पत्नी ने श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन कर प्रार्थना की। राजसमंद में वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सोनल बेन शाह ने बुधवार शाम को आईं थीं।

सोनल शाह अपने परिवारजनों के साथ द्वारकाधीश मंदिर पहुंची और शयन में आयोजित मचकी के हिंडोरना के दर्शन किए। इस दौरान द्वारकाधीश मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने मंदिर परंपरा अनुसार पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान मंदिर के सहायक अधिकारी गणेश लाल सांचीहर, समाधानी राजकुमार गोरवा, समाजसेवी महेंद्र कोठारी उपस्थित थे।