मुजफ्फरनगर। जनपद के रुड़की रोड स्थित चंद्रा सिनेमा के बाहर शिवभक्त कावड़ियों की फंसी डीजे वाली बड़ी कावड़ को निकालने के लिए डिवाडर को तोड़ दिया गया।
दरअसल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान दिल्ली की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कावड़ियों की डीजे वाली बड़ी कावड़ अस्पताल चौक से आगे चंद्रा सिनेमा के बहार आकर एक तरफ विद्युत पोल व दूसरी तरफ डिवाइडर होने की वजह से शिव भक्त कावड़ियों की कावड़ बीच रोड में फंस गई। जिसकी वजह से अस्पताल चौक तक लंबा जाम लग गया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर पालिका वार्ड सभासद हन्नी पाल ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया और शिव भक्त कावड़ियों की फंसी डीजे वाली कावड़ को सही सलामत निकलवाने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार व नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह ने कावड़ यात्रा में बाधा बन रहे डिवाइडरों को बुलडोजर के द्वारा धवस्त करवा दिया गया। इस दौरान शिवभक्त कावड़ियों का कावड़ मुख्य मार्ग पर जमावड़ा लग गया और मौके पर जनपद के आला अधिकारी भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पालिका की ओर से आई बुलडोजर कुछ ही मिनटों में विशालकाय डिवाइडरों को ध्वस्त कर दिया।