मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के पांचवें ही दिन एक्सप्रेस-वे के 195 किमी छिरिया सलेमपुर के पास चित्रकूट की तरफ जाने वाले लेन की सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि पाइप लाइन टूटने पर मिट्टी कट गई थी। जिसके चलते दो फीट चौड़ा और छह फीट लंबा गड्ढा हुआ है।
सड़क धंसने के कारण बुधवार रात दो कार और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुडवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। एक्सप्रेस-वे की सड़क धंसने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। यूपीडा के इंजीनियर ने बताया कि सड़क अब ठीक कर दी गई है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जुलाई को जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इसके बाद इस पर आवागमन शुरू हो गया।