जालौन जिले में हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। ओवरटेक करते समय ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को हाईवे की एंबुलेंस से झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई।
एट थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम पिरौना ओवरब्रिज के नजदीक झांसी से लखनऊ जा रही कार जैसे ही ओवर ब्रिज के नजदीक पहुंची तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से ओवरटेक करते हुए कार में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर कार हाईवे पर पलट गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को हाईवे की एंबुलेंस से डॉक्टर अफजाल खान की देखरेख में झांसी के मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां एक युवक की रास्ते में मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।