पानीपत: नाला साफ कर रहे कर्मचारी की जहरीली गैस चढ़ने की वजह से मौत

पानीपत में हलदाना चौकी के पास नाला साफ कर रहे कर्मचारी की जहरीली गैस चढ़ने की वजह से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

मोहन ने बताया कि वह गन्नौर के गांव टेहा निवासी नीरज (29) पुत्र नरेश, नवीन, सतीश के साथ हलदाना चौकी के पास नाले की सफाई कर रहा था। नीरज उससे 10 कदम दूर सफाई कर रहा था। सफाई करते-करते उन्हें जब 10 मिनट हो गए थे। इसके बाद उसने नीरज की तरफ देखा तो वह बेहोशी की हालत में कस्सी पर पड़ा हुआ था। नाले से गैस निकल रही थी। वह ऑटो में नीरज को गन्नौर के अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने समालखा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

परिजनों का आरोप, ठेकेदार ने मुहैया नहीं कराई सुरक्षा किट

परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उसने नाला सफाई के दौरान सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराई और न ही नाला सफाई के दौरान कोई एंबुलेंस वहां थी। ठेकेदार ने नाला सफाई के दौरान किसी भी नियम का पालन नहीं किया। 

एक माह पहले ही ठेकेदार के पास किया था काम शुरू

मृतक के पिता नरेश ने बताया कि नीरज उनका मंझला बेटा था। उसकी 2014 में शादी हुई थी। दो बेटे हैं। नीरज ने एक माह पहले ही ठेकेदार के पास काम करना शुरू किया था। अभी तक उसे मासिक वेतन भी नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here