शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों को भगवत मान ने दिया 95 लाख का चेक

मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को जीरा विधानसभा हलका के गांव लोहके कलां में शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे। कुलदीप सिंह 21 सिख रेजीमेंट में चीन के बॉर्डर पर तैनात थे। सीएम ने पीड़ित परिवार को 95 लाख रुपये का चेक दिया। मान ने कहा कि शहीद की पत्नी को सेना में नौकरी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया जाएगा। उक्त क्लीनिकों में 90 फीसदी लोग ठीक होकर जाएंगे। इनमें हर प्रकार के टेस्ट भी मुफ्त में किए जाएंगे। पंजाब में 16 आधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, इन कॉलेजों में अस्पताल की सुविधा होगी, ताकि लोगों का इलाज हो सके। 

मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने सेहत सुविधाओं का बहुत बुरा हाल कर दिया है, सरकारी अस्पतालों में मशीनें खराब पड़ी हैं और दवाइयां तक नहीं है। इन अस्पतालों का सुधार किया जा रहा है। मान ने कहा कि सेना में पंजाब का कोई भी जवान (सैनिक) या अधिकारी शहीद होता है, उसके परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों को पंजाब सरकार की तरफ से एक करोड़ की धनराशि दी गई है। आज 95 लाख का चेक दिया है, अंतिम भोग की रस्म वाले दिन पांच लाख का चेक दिया गया था। 

सीएम ने बताया कि गांव लोहके कलां में तीस जवान सेना में नौकरी कर रहे हैं। इस गांव के लोगों की स्टेडियम बनाने की मांग है जिसे पूरा किया जाएगा। प्रत्येक गांव में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का सफाया किया जाएगा। पंजाब की शांति भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। जो नौजवान गैंगस्टर हैं, उन्हें सुधरने का एक मौका दिया जा रहा है, ऐसे नौजवान खुद को पुलिस के हवाले करें, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कम से कम सजा दी जाएगी। मान ने कहा कि हमें पंजाब को ड्रग्स मुक्त बनाना है। पिछली सरकारों ने अपने फायदे के लिए गैंगस्टर पैदा किए थे। एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि पंजाब में पत्रकारों को टोल फ्री किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here