भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है, बल्कि हम जुड़वां भाई हैं। गौरतलब है कि सीटों के बंटवारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा भाजपा के साथ ‘बड़े भाई’ के संदेश को वरीयता देते रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में भी इस सांकेतिक संदेश को देने के लिए जदयू ने अपने खाते में 122 सीटें रखी और भाजपा को 121 सीटों से संतोष करना पड़ा। समझा जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा नतीजे में भाजपा को जदयू से अधिक सीटें मिल सकती हैं। ऐसा हुआ तो आगे नीतीश कुमार को बड़े भाई का दर्जा खोना पड़ सकता है। वह जुड़वां भाई से धीरे-धीरे ‘छोटे भाई’ के दर्जे पर भी आ सकते हैं।