हरियाणा के कांवड़िया की सड़क हादसे में मौत

पेट्रोल खत्म होने पर दिल्ली -सहारनपुर हाइवे पर खड़े बाइक सवार दो कांवड़ियों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। रोहतक पीजीआई में ले जाते समय एक कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है।

हरियाणा के जिला भिवानी क्षेत्र के गांव बडेसरा निवासी अमित उर्फ संजय कुमार गांव के ही अपने दोस्त विकास के साथ 23 जुलाई की शाम को बाइक से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए रवाना हुए थे। शामली से सहारनपुर हाइवे पर निकल कर उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके चलते संजय और विकास बाइक को सड़क किनारे लगाकर खड़े थे ताकि किसी वाहन पर बैठकर आगे से पेट्रोल लाया जा सके। शनिवार की रात में सवा बजे शामली की तरफ से जा रही अनियंत्रित स्विफ्ट गाड़ी नंबर यूपी 14 केटी 8452 ने दोनों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने दोनों घायलों को गंगा अमृत हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों संजय और विकास को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि विकास का उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में मृतक संजय के भाई मनोज ने आदर्शमंडी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here