मोहाली के फेज-आठ स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में सोमवार सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक प्रदर्शन करते हुए डीपीआई दफ्तर में घुस गए। शिक्षकों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
उनका आरोप था कि 8886 अध्यापकों के संघर्ष के दौरान प्रमुख भूमिका निभाने वाले हरजिंदर सिंह व नवलदीप शर्मा को कई सालों से पक्षपात के चलते रेगुलर नहीं किया गया। जिसके बाद उन्हें स्कूल छोड़कर यह राह चुननी पड़ी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संघर्षरत शिक्षकों से मीटिंग कर जल्दी ही उन्हें रेगुलर करने का भरोसा दिया। इस दौरान विभाग का सारा काम रुका रहा। पूरे राज्य से आए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सोमवार सुबह ही शिक्षक फेज-आठ शिक्षा विभाग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए थे। सुबह नौ बजे जैसे विभाग का दफ्तर शुरू हुआ। शिक्षक शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीपीआई दफ्तर में घुस गए। शिक्षकों का साफ कहना था कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह नहीं हटेंगे। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें मीटिंग का न्योता दिया। पंजाब के सैकड़ों शिक्षक चुनाव से पहले संघर्ष पर चल रहे थे। उनकी दलील थी कि वह सारी शर्तों को पूरा करते हैं, फिर भी उन्हें रेगुलर नहीं किया जा रहा है।