अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मंगलवार को 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, चरथावल से एक, खतौली से चार, मोरना से तीन, मखियाली से पांच,पुरकाजी से एक और मुजफ्फनरगर शहर से 23 मरीज मिले हैं।
जबकि, आज 20 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब कुल 292 केस एक्टिव रह गए हैं।