मध्य प्रदेश के कुछ इलाको में भारी बारिश होने की संभावना, अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है, जबकि शहडोल, सागर और चंबल जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। वहीं, आगामी 24 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। यहां के कई जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग ने जताया है।

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर कलां, सागर, दामोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडौरी और उमरिया जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, इन जिलों में 64.5 से लेकर 115.5 मिली मीटर बारिश हो सकती है। इसके अलावा रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, नीमच और मंदसौर जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई है। 

प्रदेश भर के इन जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने के साथ-साथ औसतन 18 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चलेगी। हालांकि, रविवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा है।

बारिश की वजह से बढ़ी लोगों की परेशानी
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश भर की नदियां और नाले उफान पर हैं। यहां तक की कई जिलों में भारी बारिश की वजह से गांवों के संपर्क मार्गो पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हो गई। लोग जान जोखिम में डालकर नदी पर बने पुल को पार कर रहे हैं। सीहोर समेत कई जिलों में रोड बाजार की सड़कों पर कई-कई फुट पानी भर गया है। साथ ही घरों में भी पानी भरने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here