खतौली। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष के जलाभिषेक का काउंट डाउन शुरु होते ही शिवभक्त कांवडिय़ों के भोले बाबा के गगनभेदी जयकारे लगाकर अपने गंतव्यों की और तेज़ी से बढऩे के साथ ही कस्बे की सड़कों पर श्रद्धा की गंगा बहने लगी।
रंग बिरंगी कांवड़ों के अलावा डीजे वाली कांवड़ों को देखने के लिए नगर के अलावा आसपास देहात क्षेत्र से श्रद्धालुओं का सैलाब सड़कों पर उमड़ रहा है, जिसे संभालने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। महाशिवरात्री पर्व नज़दीक आने से बड़ी संख्या में कांवडि़ए अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कांवडिय़ों के दर्शन कर इनकी सेवा करने के उत्साह से भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े हैं। जिसके चलते कस्बे में माहौल मेले जैसा बन गया है। हर कोई अपनी क्षमता के मुताबिक शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा पूरे उत्साह से करने में लगा हुआ है।
इस वर्ष पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का भी अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शिवभक्त कांवडिय़ों को सुरक्षा सुविधा मुहैय्या कराने के साथ ही इन्हें सम्मान देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। एसडीएम जीत सिंह रॉय के नेतृत्व में पालिका के अधिकारियों संदीप अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्रवण कुमार, कपिल नागर आदि ने क्रेन के माध्यम से गंग नहर पुल के पास कांवडिय़ों के ऊपर पुष्प वर्षा की। सीओ राकेश कुमार सिंह व कोतवाल संजीव कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ कांवडिय़ों को हलवे और फलों का प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा लायन्स क्लब खतौली ने शिविर का आयोजन करके कांवडिय़ों को शीतल पेय पदार्थ की बोतलें वितरित की। कांवडिय़ों को शीतल पेय की बोतलों का वितरण करने वालों में अध्यक्ष पीयूष जैन, सचिव अर्जुन गुप्ता, उमेश कुमार, सुनील जैन, डॉ सुनील शर्मा, अतुल जैन, नीरज गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, विनीत जैन, अशोक जैन, विकास मेहता, अमित अग्रवाल, रुचिन सिंघल, आलोक जैन आदि क्लब सदस्य शामिल रहे।