उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। नतीजों में बीजेपी ने बाजी मारी है, जिसके सात में से 6 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। मल्हनी सीट से एसपी के लकी यादव ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी ने बांगरमऊ, देवरिया, बुलंदशहर, नौगांवा सादत, टूंडला और घाटमपुर में जीत दर्ज की है।