तमिलनाडु में कबड्डी मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। पनरुती के पास मणदिकुप्पम गांव में लाइव मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। रविवार (24 जुलाई) को जिला स्तर के मैच के दौरान यह घटना घटी। मरने वाले खिलाड़ी का नाम विमलराज है। वह विपक्षी टीम के पाले में रेड करने गया था। रेड के दौरान उसने विरोधी खिलाड़ियों से बचने के लिए छलांग लगाई और जमीन पर गिर गया। उसके बाद वहीं पर उसकी मौत हो गई।
दरअसल, जब विमलराज जमीन पर गिरा तो विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी का घुटना उसके सीने पर जोर से लगा। वह अपने पाले में जाने के लिए खड़ा तो हुआ, लेकिन उठ नहीं पाया। वह उठते-उठते गिर गया। साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी उसके पास पहुंचे। तुरंत ही पानी लाने को कहा गया। पानी छिड़कने के बावजूद वह नहीं उठा तो साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ट्रॉफियों को भी दफनाया गया
पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया है। विमलराज के शव को पोस्टमार्टन के लिए भेजा गया। उसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे दफना दिया। पिता ने विमलराज के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफियों को भी दफना दिया। कहा जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

इसी महीने हुआ था ऐसा ही हादसा
इससे पहले बेंगलुरु में एक किक-बॉक्सर की भी मौत लाइव मैच में चोट लगने के बाद हो गई थी। इसी महीने राज्यस्तरीय मैच में बॉक्सर के पंच से सामने वाले खिलाड़ी की मौत हो गई थी। निखिल सुरेश हादसे का शिकार बने। लाइव मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी नवीन के पंच पर निखिल रिंग में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।