कर्नाटक: BJYM नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

गलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के जिला सचिव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार रात प्रवीण नेट्टारू जब दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। कई दक्षिणपंथी समूहों ने हत्या के पीछे पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का हाथ होने का शक जताया है। हालांकि पुलिस की ओर से इस पर अभी बयान नहीं आया है। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। मंगलवार रात को जब वह घर लौट रहे थे तभी करीब 9 बजे उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण प्रवीण ने दम तोड़ दिया। दक्षिण कन्नड़ के एसपी सोनवणे ऋषिकेश ने बताया कि मामले में पड़ताल शुरू हो चुकी है। वारदात की जगह अगर सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसकी फुटेज की जांच की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने पीड़ित के करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here