अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी शाहरुख पठान पर जेल के अंदर हमला किया गया है. आरोपी के ऊपर 5 लोगों ने हमला किया. इसके बाद मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है. इधर, एक ही बैरक में रहने वाले आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है. आरोपियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.
ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 7 में बंद आरोपी शाहरुख खान द्वारा नूपुर शर्मा के दिये गए बयान पर उमेश कोल्हे की हत्या करने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की बात जब उसने बैरक में मौजूद अन्य कैदियों को बताई तो बैरक में मौजूद कल्पेश पटेल,हेमन्त मनेरिया,अरविंद यादव,श्रावण आवड,और संदीप जाधव ने शाहरुख खान पर हमला कर दिया.