मुंबई के शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल यहां एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. चार लोगों के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रूह कंपा देने वाली घटना शिवाजी नगर के बैगनवाडी इलाक़े की है.
परिवार के मुखिया का शव फांसी से लटका मिला
चारों मृतकों में दो बच्चे हैं और पति-पत्नी हैं. पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है और बाकी के शव घर में मिले हैं. पुलिस के मुताबिक बच्चों और पत्नी द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने का शक है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में चारों के सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मौके पर फॉरेंस्कि की टीम भी मौजूद है और गहन छानबीन की जा रही है. इधर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वे कौन सी परिस्थिति रही होंगी की पूरे परिवार ने आत्महत्या जैसा जघन्य कदम उठाया. पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं परिजनों सहित इलाके के लोग हंस्ते-खेलते परिवार के यूं अचानक आत्महत्या करने से स्तब्ध हैं.