मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 2022 जिला पंचायत के चुनाव हुए थे। वही जिसमें वार्ड 34 से जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा जीती थी। लेकिन उसके बाद भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें सहारनपुर मंडल का एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद के चुनाव में भारी मतों से वंदना वर्मा ने एमएलसी सहारनपुर मंडल की सीट पर जीत दर्ज कि थी। एमएलसी बनने के बाद वन्दना वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य से अपना इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद आगामी 4 अगस्त को वार्ड 34 खाली कि हुई सीट पर ज़िला पंचायत सदस्य का उपचुनाव है। इस उपचुनाव में 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन विभाग की बैठक चल रही है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सभागार में डीआईओएस गजेंद्र सिंह डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार जिला पंचायत सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला पंचायत के वार्ड 34 के चुनाव को लेकर बूथ नम्बर 41 पर 4 अगस्त को वोटिंग होगी जिस की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासनिक विभाग तैयारियां कर रहा है। विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक कर उपचुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए।