जम्मू-कश्मीर: 28 जुलाई को राजस्थान के बाड़मेर में मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदित्य बल का पार्थिव शरीर जम्मू में अपने पैतृक स्थान पर पहुंच गया है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल जम्मू के रहने वाले थे. घटना बाड़मेर गुरुवार को उस समय हुई जब उत्तरलाई एयरबेस से मिग 21 ने उड़ान भरा, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई. दोनों पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को आबादी से दूर ले गए, नहीं तो नुकसान ज्यादा हो सकता था.
Home राज्य जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर: शहीद अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, मिग-21 हादसे...