मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
एक बुढ़ाना से, एक चरथावल से, जानसठ से एक, खतौली से तीन, मोरना से दो, पुरकाजी से चार और मुजफ्फरनगर शहर से 25 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जबकि, आज 21 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिले में अब 307 एक्टिव केस रह गए है।