फुगाना: ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर। थाना फुगाना क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी रामकुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र को देते हुए थाना फुगाना के दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने थाना फुगाना में तैनात मूलचंद कौशिक नामक दरोगा पर झूठी एफ आई आर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित रामकुमार कश्यप के मुताबिक थाना फुगाना मे तैनात दरोगा ने उनके खिलाफ फिर झूठी एफआईआर कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि वह एक बहुत गरीब परिवार से है और वह जमानत का खर्च और आगामी कानून की लड़ाई लड़ने का खर्चा वहन नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि बीते दिनों गांव में दो पक्षों ब्राह्मण और कश्यप समाज का आपसी झगड़ा हो गया था जिसको लेकर उन्होंने थाने में बैठकर सुलहनामा लिखकर थाने में जमा करा था। लेकिन दरोगा ने चार दिन बाद फैसलानामा लिखने वाले युवक़ के खिलाफ झूठा मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया। रामकुमार ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई है कि मूलचंद कौशिक नामक दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाए व उसके खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here